देशमध्य प्रदेशमनोरंजन

अभिनेत्री वरलक्ष्मी सरथकुमार ने मार्च में अपने प्रेमी निकोलाई सचदेव के साथ सगाई की

साउथ फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री वरलक्ष्मी सरथकुमार ने मार्च में अपने प्रेमी निकोलाई सचदेव के साथ सगाई की थी। तभी से इस कपल को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वरलक्ष्मी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने मंगेतर और सगाई पर हो रहे भद्दे कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘वह मेरी नजर में हैंडसम हैं’। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री वरलक्ष्मी सरथकुमार ने 1 मार्च को अपने प्रेमी निकोलाई सचदेव से गुपचुप सगाई की थी। हालांकि सगाई के बाद उन्होंने यह गुड न्यूज खुद सोशल मीडिया पर फोटोज साझा करके अपने सभी फैंस को सरप्राइज कर दिया था। उनकी सगाई में करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरलक्ष्मी और निकोलाई एक दूसरे को तकरीबन 14 सालों से जानते हैं और वह जल्द ही डेस्टिनेशन मैरिज करने वाले हैं। आप भी जानिए कब और कहां कर रहे हैं शादी।

डेस्टिनेशन मैरिज करेंगी वरलक्ष्मी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरलक्ष्मी सरथकुमार अपने मंगेतर निकोलाई सचदेव से 2 जुलाई को थाईलैंड में बहुत ही भव्य तरीके से शादी रचाने वाली हैं। वरलक्ष्मी अपनी शादी में साउथ के कई नामी सिरातों को आमंत्रित कर सकती हैं। इस गेस्ट लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ स्टार नयनतारा का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जोड़ा डेस्टिनेशन मैरिज करेगा। वरलक्ष्मी के पिता सरथ कुमार और मां राधिका खुद ही शादी की सभी व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।वरलक्ष्मी की शादी से पहले का जश्न अभी चेन्नई में चल रहा है।

वरलक्ष्मी हाल ही में तेलुगु सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ में नजर आई थीं। वरलक्ष्मी जल्द ही साउथ अभिनेता धनुष के साथ तमिल फिल्म ‘रायन’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशक और लेखन धनुष ने ही किया है। इसका निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में एस.जे.सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, कालीदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार और सरवनन जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button