अवैध कोयले का भंडार जब्त, SECL की SICF ने बटूरा सोन नदी के पास की कार्रवाई, 10 गिरफ्तार
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा सोन नदी में काफी समय से कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी जिले में बैठे सभी अधिकारियों को थी, लेकिन किसी ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। बीते दिनों खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर सहायक उप निरीक्षक की हत्या कर दी।
यह मामला जब राजधानी तक पहुंचा तो जिले के अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिसके तहत एसईसीएल की एसआईसीएफ ने कोयला खदानों से चोरी अवैध 40 टन कोयला जब्त किया है। रविवार की सुबह एसआईसीएफ ने शारदा ओसीएम के पास लगे क्षेत्र में कोयले का अवैध भंडारण करके रखा गया था। एसआईसीएफ ने सुबह भंडारित कोयला अमलाई पुलिस को सौंप दिया। अमलाई पुलिस ने बताया कि एसईसीएल की सुरक्षा कंपनी ने कोयले के साथ 10 लोगों को भी हिरासत में दिया है। जब्त कोयले की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
खदानों से हो रही थी कोयला चोरी
एसआईसीएफ ने बताया कि एसईसीएल की कई खदानों से लगातार कोयला चोरी हो रहा था। इस पर अमलाई पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही थी। रविवार की सुबह हमने कुछ कोयला चोरों को पकड़ा इसके बाद वो अवैध भंडारण स्थल तक ले गए।
बटुरा नदी घाट से भी निकलता था कोयला
अवैध कोयले को बटुरा नदी के किनारे भंडारित करके रखा गया था। बताया गया कि बटुरा नदी के किनारे भी अवैध खदानों से कोयला निकाला जाता था और उसे भी उसी स्थान पर भंडारित करके रखा गया था। अमलाई टीआई जेपी शर्मा ने बताया कि कोयला जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। यह कोयला कहां का था और किसने भंडारित किया था इसकी पड़ताल की जा रही है।