आदि गुरु भगवान शंकराचार्य प्राकटय महोत्सव मनाया गया
विश्व गुरु शंकराचार्य 10 नाम गोस्वामी समाज संगठन जिला- इकाई भोपाल के तत्वाधान में
आज 12 मई 2024, भदभदा आश्रम मैं श्रीमहंत महेश भारती जी के सानिध्य में आदि गुरु भगवान शंकराचार्य प्राकटय महोत्सव मनाया गया । जिसमें संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं वैदिक विधान अनुसार पादुका पूजन संपन्न किया गया । पदाधिकारियों ने भगवान आदि गुरु शंकराचार्य की शिक्षाओं के ऊपर प्रकाश डाला एवं वर्तमान में संगठन के द्वारा शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अद्वेत एकात्मवाद पर चिंतन किया गया वर्तमान परिवेश में उक्त सिद्धांत के माध्यम से सामाजिक एवं वैश्विक समस्याओं के समाधान मैं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया । जिला अध्यक्ष बसंत पुरी जी ने आयोजन की व्यवस्था संभाली एवं आभार व्यक्त किया ।
संगठन की विशेष पदाधिकारी में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक रुपेश गिरी जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेश गिरी एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष शंभू गिरी महासचिव विनोद भारती युवा उपाध्यक्ष मनोज गिरी युवा राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पुरी भोपाल जिला उपाध्यक्ष चंदन गिरी सुनील गिरि, जगदीश गिरि, गोविंद गिरि सहित संगठन की बड़ी संख्या में सदस्य सम्मिलित हुए ।