
शहडोल जिले में आरपीएफ थाने के सामने से बाइक चोरी करते दो आरोपियों को स्थानी लोगों ने पकड़ लिया। जिसकी बाइक चोरी हो रही थी, वह युवक भी वहां पहुंच गया। सूचना पर आरपीएफ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आरपीएफ पुलिस के सामने रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बाइक चोरों की जमकर पिटाई लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरत की बात तो रही कि आरपीएफ पुलिस के सामने बेरहमी से चोरों की पिटाई की जा रही थी और आरपीएफ पुलिस उन्हें बचाने की जगह खुद मारती हुई नजर आई। बाद में सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने को दोनों युवकों को भीड़ से बचाया और कोतवाली थाने लाई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए दो युवकों ने एक अन्य चोर का नाम बताया, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि मोटर साइकल चोरी करने वाले आफताब खान, दुर्गेश पांडेय और सलमान खान को गिरफ्तार किया गया है। बाइक की चोरी करते समय इनके साथ मारपीट हुई है, जब कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों को समझा बूझकर युवकों को हिरासत में लिया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से और भी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हो सकती हैं।