इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म, ऐलान के साथ सामने आया खुशी कपूर के साथ पहला पोस्टर

करण जौहर के ऐलान के बाद अब नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर इब्राहिम अली खान की एक्टिंग डेब्यू फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं.नई दिल्ली:
Nadaaniyan First Poster Out: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. इसकी पुष्टि फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से की थी. जानकारी देते हुए करण ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अमृता, सैफ के साथ ही सारा की तारीफ भी की. हालांकि उनकी पहली फिल्म कौन सी और ओटीटी या सिनेमाघरों में कहां आएगी. इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इब्राहिम अली खान के एक्टिंग डेब्यू फिल्म की पहली झलक शेयर कर दी है, जिसमें वह खुशी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का नाम नादानियां रखा गया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें एक ग्राउंड में इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर बैठी हुई दिख रही हैं. वहीं दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में फिल्म का नाम नादानियां लिखा गया है. जबकि रिलीज डेट की जगह कमिंग सून लिखा गया है. इसके अलावा पोस्टर में साफ लिखा गया है कि धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. जबकि शाउना गौतम ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है. इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर को मुख्य भूमिका में लॉन्च करना मुश्किल है. देखिए नादानियां, जल्द ही आ रही है, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर.