मध्य प्रदेश

कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के हम्माल पर तलवार से हमला, विवाद बढ़ा

नीमच कृषि उपज मंडी में शुक्रवार शाम नीलामी से पहले उपज की बोरिया खोलने को लेकर मंडी व्यापारी के हम्माल और  मंडी के अन्य हम्मालों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक हम्माल तलवार लहराते हुए आया और व्यापारी के हम्माल के ऊपर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने देर रात मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच में लिया है। इधर, मंडी व्यापारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है।

यह है मामला
दरअसल, शुक्रवार शाम को मंडी में अंतिम नीलामी का काम चल रहा था। इस दौरान व्यापारियों के हम्माल राहुल पिता रामकरण कैथवास (31) निवासी खेड़ापति बालाजी मार्ग बघाना व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में लहसुन की बोरीयां खोल रहा था। ताकि, व्यापारी उपज को देखकर क्वालिटी के हिसाब से बोली लगा सके। इस दौरान वहां खड़े मंडी के दूसरे हम्मालों ने राहुल से कहा कि बोरी क्यों खोल रहा है, यह हमारी है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही मंडी इंस्पेक्टर समीर दास समेत अन्य मौके पर पहुंचे। शाम साढ़े 6 बजे पीली टी-शर्ट पहने एक हम्माल हाथ में तलवार लहराते हुए आया और राहुल पर साथियों के साथ हमला कर दिया। पीठ पर तलवार लगने से राहुल की टी-शर्ट फट गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button