मध्य प्रदेश

थाईलैंड के बौद्घ भिक्षु संघ ने किया महापरित्राण पाठ

2568वीं पवित्र वैशाख बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में वर्तमान में शांति, भविष्य में शांति' विषयक पर देशना

भोपाल आज दिनांक 02 जून 2024 को द्वारा बुद्धभूमि महाविहार मॉनेस्ट्री, गोल्डन बुद्ध प्रतिमा, चुनाभट्टी, कोलार रोड भोपाल में 2568वीं पवित्र वैशाख बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में थाईलैंड से पधारे परम पूज्य भिक्षु संघ द्वारा भगवान बुद्ध के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उपस्थित बौद्घ अनुयाइयों को त्रिशरण पंचशील प्रदान किया और भगवान बुद्ध के पवित्र वचनों को “महापरित्राण पाठ” के रूप में उद्धघोष किए इस अवसर पर परम पुज्य फ्रा जंडी जिंद महास्थविर– थाईलैंड ने
उपासक/उपासिकओ के लिए सामान्य जीवन-यापन पर धम्म देशना की। उन्होंने बताया कि उपासक किस प्रकार अपने दैनिक जीवन में सच्चा सुख प्राप्त कर सकता है। उन्होंने ‘वर्तमान में शांति, भविष्य में शांति’ विषयक देशना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “भिक्खु अविवाहित रहकर वर्तमान के क्षणों में शांति और आनंद का जीवन व्यतीत करते हैं जिससे भविष्य में भी सच्चा सुख मिलता है। उपासक भी गृहस्थ जीवन बिताते हुए सद्धर्म का पालन करके सच्चा सुख पा सकते हैं। सबसे पहले, धन कमाने की इच्छा के वशीभूत होकर इतने काम में मत फंसो कि अपनी और अपने परिवार की वर्तमान की खुशियों से विमुख हो जाओ। प्रसन्नता सबसे महत्त्वपूर्ण है। समझदारी की एक दृष्टि डाल देना, किसी मुस्कराहट को स्वीकारना, प्रेमपूर्ण बात कर लेना, किसी के साथ सप्रेम भोजन कर लेना और सचेतनावस्था में रहना, ये सब बातें ऐसी हैं, जिनसे वर्तमान के क्षणों को सुखद बनाया जा सकता है। वर्तमान के प्रति सचेतनता से आप स्वयं से कुछ अपने को और अपने आस-पास के लोगों को दुख से बचा सकते हैं। दूसरों की ओर देखने, मुस्कुराने और प्रेमपूर्ण व्यवहार करने के छोटे–छोटे कार्यों से आप प्रफुल्लता पैदा कर सकते हैं. सच्ची प्रफुल्लता पाने के लिए धन अथवा यश की आवश्कता नही.
इस अवसर पर पुज्य फ्रा सोमचाई, महास्थविर–थाईलैंड, पुज्य फ्रा सुप्पाविच, महास्थविर– थाईलैंड, पुज्य फ्रा रुंग्तिवा महाथेरों–थाईलैंड, पुज्य फ्रा थानाथिप– थाईलैंड, पुज्य नाथप्रन खाइके–महाथेरों थाईलैंड, पुज्य भदंत उत्तम, महाथेरों–नेपाल का नगर निगम भोपाल अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने थाईलैंड से पधारे भिक्षु संघ को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया और भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो ने सभी को साधूवाद प्रदान किया।
इस अवसर पर भिक्षु संघ को 70 बौद्घ परिवारो ने सामुहिक भोजन दान किया। कार्यक्रम में पी सी शर्मा, पूर्व मंत्री,भंते राहुल पुत्र, भंते सुमेधपुत्र उपासिका नाथाप्रोन खाइकेट, थाईलैंड, उपासिका सोमपोरनरात अनुनिमु, थाईलैंड, उपासिक कनन्या, लाओस, वंदना मुलताइकर, चंद्रप्रकाश गोलाइत, रामप्रसाद सिलोरिया, रमेश मोरे, सुशिला गजभिए, शोभा लोखंडे, चंद्रभान वासनिक, धनंजय जामभूलकर, प्रकाश कड़वे, राहुल पाटिल, उमेश भिमटे, सुनीता शेजवाल, निर्मला डावकर, संजय गजभिए, रेखा मेश्राम, दुर्गा गाकवाड, अतुल गरेडे और सेकडो की तादात में बौद्ध अनुआई उपस्थिति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button