दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान
केजरीवाल ने कहा, " तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को परिवार सहित सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ” तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन मुद्दों के खिलाफ वोट करने के लिए भीषण गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों पर पहुंचें। बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं।
11 बजे तक 21.56 प्रतिशत मतदाताओं ने दिए वोट
पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगाें में उत्साह नजर आ रहा है। निर्वाचन विभाग के अनुसार सुबह से 11 बजे तक 21.56 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान को लेकर शुरुआती नतीजों को देखकर इस बात की पूरी संभावना है कि शाम तक यह आंकड़ा 60 प्रतिशत से उपर पहुंचेगा।