पक्षियों को प्रतिकूल मौसम से बचने के लिए पक्षी घर अभियान का करें शुभारंभ: – निखिल कुमार

भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता निखिल कुमार ने पक्षियों के लिए पक्षी घर अभियान का शुभारंभ करने के लिए लोगों को प्रेषित कर अपील कर रहे हैं। जैसा की भारत में गौरैया नमक चिड़िया विलुप्त होते नजर आ रही है इसके साथ गिद्ध भी विलुप्त हो चुके हैं इन सभी पर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए इन्होंने एक पक्षी घर की पहल शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे प्रकृति की पक्षियों के द्वारा सुंदरता बनी रहे और गौरैया नमक पक्षी फिर से भारत पर नजर आने लगे।
निखिल कुमार ने कहा जैसा की मौसम प्रतिकूल से बचने के लिए मनुष्य अपने-अपने घरों में कुलर पंखा तथा अन्य सामग्रियों से बचने के लिए अन्य सामग्रियों का उपयोग करते हैं इस प्रकार क्यों ना हम सभी मिलकर बेजुबानो के लिए कुछ करें । इसी पर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए इन्होंने कहा कि पक्षी घर बनाकर पेड़ों पर लटका दे। पक्षी प्याऊ के लिए पेड़ों पर मटका तथा कलश लटका दे। यह सब करते हुए आपको भी खुशी होगी कि हम किसी के लिए मदद कर पा रहे हैं।