पटनासाहिब में सबसे कम मतदान, इस कारण लौटते रहे वोटर; इन बूथों पर वोट बहिष्कार

अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटें हैं। कहीं सीएम नीतीश कुमार तो कहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की प्रतिष्ठा फंसी है। एक केंद्रीय मंत्री, तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, एक राज्यसभा सांसद के साथ भोजपुरी दिग्गज मैदान में हैं।
पटनासाहिब में सबसे कम मतदान
बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिला निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सबसे अधिक मतदान काराकाट लोकसभा सीट पर 27.92 प्रतिशत, सबसे कम पटनासहिब पर 19.33 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पाटलिपुत्र में 27.68 प्रतिशत, आरा में 21.19 प्रतिशत, नालंदा में 24.30 प्रतिशत, सासाराम में 22.09 प्रतिशत, बक्सर में 25.89 प्रतिशत, जहानाबाद में 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 24.25 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आगिआंव विधानसभा में 19 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस बूथ पर वोट बहिष्कार
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र के मोकमचक में मतदान केंद्र संख्या 124 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। उनका कहना है कि इलाके में विकास नहीं हुआ है। जनप्रतिनिधि उनके इलाके आते ही नहीं हैं। इसलिए हमलोगों में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।
आठ सीटों पर 10.58% वोटिंग