प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, जेडीएस ने दर्ज कराई शिकायत

जनता दल (जेडीएस) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, दो मई को राहुल गांधी ने शिवमोगा और रायचूड़ में रैली की थी। इस रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में टिप्पणी की थी, जिसे लेकर जेडीएस ने शिकायत दर्ज कराई।जेडीएस ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया। शिवमोगा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि प्रज्ज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और वीडियो बनाया। यह कोई सेक्स स्कैंडल नहीं बल्कि मास रेपिस्ट है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में सबसे बड़ा मुद्दा रेवन्ना का है। महिलाओं का शोषण करने वाले ऐसे शख्स का पीएम मोदी समर्थन कर रहे हैं। उन्हें सबसे पहले जवाब देना चाहिए और देश की महिलाओं से माफी भी मांगनी चाहिए।बता दें कि कर्नाटक में प्रज्ज्वल रेवन्ना का मामला काफी विवादों में है। रेवन्ना मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
क्या है मामला
कर्नाटक के बहुचर्चित पेन ड्राइव / अश्लील वीडियो मामले में जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना का नाम जुड़ा है। 33 साल के प्रज्ज्वल पर महिलाओं के यौन शोषण करने के कई मामले दर्ज हैं। इस घोटाले ने सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा-जेडीएस के बीच राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। बता दें कि प्रज्ज्वल कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे, वह वोटिंग खत्म होने के बाद वह 27 अप्रैल को देश छोड़कर जर्मनी भाग गए।