फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने युवक पर पहले गोली चलाई, बाद में मारी तलवार

भोपाल। राजधानी में शातिर बदमाश एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं, पुराने बदमाश लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ये हाल भोपाल का तब है, जब यहां पुलिस कमिश्नरी लागू हैं और अपराधों की निगरानी के लिए छह एसपी रेंक के अधिकारी और दो डीआइजी और एक आइजी तैनात है, लेकिन बदमाश लगातार वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक बार फिर रविवार रात हमीदिया रोड पर शातिर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में गोलीकांड को अंजाम दिया। आरेापित एक युवक आमिर को पहले गोली मारी और बाद उसे तलवार मारकर फरार हाे गए।जानकारी के मुताबिक हमीदिया रोड अल्पना टाकीज पर देर रात करीब चार बजे दो कार आती है और फिल्मी स्टाइल में पहले बंदूक से गोली चलाते हैं, फिर तलवार से वार करते हैं। इस हमले में स्टेशन बजरिया अनिवासी आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया। आमिर को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डाक्टर उसे खून चढ़ा रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि हालात अभी िस्थर है। इस गोली कांड में आरोपित शानू टपोटरी, जुबेर कीलकील, अरजबाज उर्फ भाईयाें का नाम लिया जा रहा है। पुलिस फिलहाल इस मामले में बात करने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है।