बाल संसद के सदस्यों द्वारा रैली का आयोजन

आज दिनांक 23 मई 2024 को वंदे मातरम एवं भारत माता बाल संसद के सदस्यों द्वारा विकास नगर गोविंदपुरा क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को बाल तस्करी के प्रति जागरूक करना था। बच्चों ने “हमने मन में ठाना है, बाल तस्करी को जड़ से मिटाना है” जैसे नारे लगाए। वार्ड क्रमांक 59 की पार्षद श्रीमती अनीता शुक्रवारे एवं श्री प्रमोद शुक्रवारे जी ने रेली में भाग लेकर बच्चों का उनकी इस पहल में प्रोत्साहन किया । बच्चों ने निर्धारित मार्ग, जय हिंद स्कूल से प्रारंभ कर गणेश चौक, दुर्गा मंदिर और वहां होते हुए सम्मान ट्यूशन सेंटर पर रैली समाप्त की। क्षेत्र के रहवासियों ने घर से बाहर निकल कर बच्चों को पानी पिलाया और इस प्रकार रैली में अपना सहयोग दिया। रैली में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। सम्मान संस्था भोपाल से समन्वयक सुश्री सुमति तिग्गा कार्यकर्ता भावना चौहान एवं शिक्षिका राधा साहू भी उपस्थित रहीं।