एजुकेशन
बी.पी.ई.एस. पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ

भोपाल:उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान,भोपाल जो म.प्र.का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है ।यह संस्थान नेक द्वारा‘ए प्लस’ ग्रेड प्राप्त संस्थान है।संस्था के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.व्ही.एस.राय ने बी.पी.ई.एस.कोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि संस्थान में शारीरिक शिक्षा एवं खेल से संबंधित समस्त सुविधाएँ उपलब्ध हैं ।संस्थान में बी.पी.ई.एस.कोर्स सत्र 2022-23 से संचालित हो रहा है ।इसमे 12 वी पास विधार्थियों का प्रवेश होता है ।डॉ राय ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित सभी पाठ्यक्रमों का प्रवेश संस्थान के पोर्टल से ही होता है ।सत्र-2024-25 के लिए प्रवेश प्रारंभ है।इच्छुक विधार्थी संस्थान के वेबसाईट WWW.IEHE.AC.IN पर 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं ।