भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, किया विजयी आगाज

भारत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ विश्व कप का अपना आगाज किया है. आयरलैंड से मिले 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 12.2 ओवरों में जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों मेें 52 रनों की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली.इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही आयरलैंड की टीम 96 रनों पर ऑल-आउट हुई और भारत को जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य रखा. गेंदबाजों के लिए मुफीद पिच पर भारतीय बोलरों का तूफ़ान देखने को मिला जिसके सामने आयरलैंड के बल्लेबाजी टिक नहीं पाई. अर्शदीप सिंह ने मैच के अपने दूसरे ओवर में आयरलैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाई थी. इसके बाद हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने विकेट हासिल कर आयरलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. भारत के लिए हार्दिक ने तीन तो बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो विकेट हासिल किए.