मध्य प्रदेश
भोपाल के वी आई पी रोड चौराहे पर 370 फीट ऊंचा एयर बैलून उड़ा कर किया धन्यवाद

भोपाल लोकसभा से आलोक शर्मा की जीत की और बढ़त से समर्थकों में जश्न का माहौल। भोपाल के वी आई पी रोड चौराहे पर 370 फीट ऊंचा एयर बैलून उड़ा कर धन्यवाद भोपाल एवं प्रधानमंत्री मोदी और भोपाल के भाजपा सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा का चित्र लगाया गया है। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया ने बताया कि पूरे देश में मोदी मैजिक चल रहा है और भोपाल से आलोक शर्मा सांसद बनकर भोपाल में विकास की गंगा बहाएंगे।