मप्र की कानून ब्यवस्था ध्वस्त मुख्यमंत्री जी नैतिकता के आधार पर स्तीफा दे मामला रेप कान्ड सीधी गंगा पाण्डेय

किसान एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव गंगा प्रसाद पाण्डेय ने जारी अपने प्रेस नोट मे कहा है कि सीधी जिले मे जिस प्रकार कयी क्षात्राओ के साथ रेप किया गया है ये मप्र की सबसे बडी घटना है और सबसे घिनौना कृत्य है अभी भी मामले मे सभी पीडिताओ के साथ न्याय नही हुआ है मप्र जिला सीधी की ये घटना पूरे देश को झकझोर दिया है मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी प्रदेश मे कानून ब्यवस्था सम्हालने मे फेल हो चुके है। नैतिकता के आधार पर इन्हे स्तीफा दे देना चाहिए प्रदेश मे शराब माफिया ड्रग माफिया रेप माफिया रेत माफिया का कब्जा है सीधी सिगरौली इसकी चपेट मे है कही भी शाशन प्रशाशन की इमानदारी नहीं दिख रही है आम आदमी अपने को असुरक्षित मान रहा हैं जनता भयभीत है शाशन और पुलिस को चाहिये की जनता को न्याय दे और पुलिस सभी क्षात्राओ से मिल कर सभी आरोपिओं के विरुद्ध कार्य बाही करे अन्यथा चार जून के बाद सीधी जिले का किसान पुलिस कार्यालय का घेराव करेगे और मुख्यमंत्री जी के स्तीफे की मांग करेगे
गंगा प्रसाद पाण्डेय
राष्ट्रीय सचिव
किसान एकता संघ दिल्ली
हाल हनुमानगढ़ सीधी म प्र