मानव श्रृंखला एवं रैली के माध्यम से व्यशन से दूर रहने का दिया संदेश

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मानव संख्या एवं रैली। नुक्कड़ नाटक नारे एवं गीत के माध्यम से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार और सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर समाज को व्यसन मुक्त होकर जीवन को सार्थक सृजन में लगाने का संदेश दिया।।। जिससे प्रेरित होकर कई लोगो ने व्यसन से दूर रहने का संकल्प लिया कार्यक्रम गीत संभाषण नाटक मंचन एवम शॉर्ट फिल्म के माध्यम से नशे का दुष्परिणाम एवम नशे से ग्राषित पीड़ित कैसे जीवन को जैसे नशे से मुक्त हो सकता है उस पर समाधान भी बताया गया । शान्तिकुंज प्रतिनिधि मध्य प्रदेश के समन्वयक श्री राजेश पटेल जी ने अपने उद्बोधन से समाज के हर वर्ग हर धर्म और हर आयुवर्ग को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और सभी संस्थाओं को आगे आकर मिल कर काम करने ओर नशेशुर का समूल नाश हो सके इसका आवाह्न किया गया इस अवसर पर श्री सुशील जैन महेश विजयवर्गीय श्री राजीव तिवारी जी शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र के प्रमुख श्रीमती चौहान जिला प्रमुख हिंदू वाहनी और शक्ति पीठ ओर प्रज्ञा पीठ एवम पुरे भोपाल जिले के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई बहनों के साथ हमारे आई टी आई एवम मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और लॉ के यूथ ने पार्टिसिपेट किया ।। यूवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रभारी श्री अमर धाकड़ श्री रमेश नागर जी के नेतत्व में पूरी यूवा टीम और शक्ति पीठ कार्यालय प्रभारी विजय गुप्ता जी के नेतत्व में पूरी शक्तिपीठ की टीम ने सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित निर्विघ्न सम्पन्न कराया और।। अंत में संचालक डॉक्टर दयानंद समेले ने सभी से नशा से दूर रहते हुए प्रतिदिन अन्य व्यक्ति को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रयास करेंगे इस तरह का सामुहिक संकल्प कराया।