मुरैना में FIR में धाराएं बढ़ाने प्रधान आरक्षक ने ली 30 हजार की घूस, वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी ने कहा- होगी कार्रवाई
मुरैना। शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक व्यक्ति 500-500 के नोटों की गड्डी को गिन रहा है। बाद में पता चला कि रुपये गिनने वाला सख्श सबलगढ़ थाने का प्रधान आरक्षक संतोष श्रीवास है, जो एक पुलिस केस में गैर जमानती धाराएं बढ़ाने के एवज में इतनी मोटी रकम ले रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शनिवार शाम साढ़े 7 बजे का है, जो सबलगढ़ के एमएस रोड दीवान पैलेस के पास स्थित डा. आशू के क्लीनिक का है। वीडियो बनाने वाले हरी कुशवाह ने नईदुनिया संवाददाता को बताया, कि 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाला प्रधान आरक्षक संतोष श्रीवास है, जो कुतघान के भूपसिंह रावत से यह रिश्वत ले रहा है। इतने रुपये 25 मई को महेश कुशवाह और शिवम जादौन के खिलाफ हुई एक एफआइआर में धाराएं बढ़ाने के लिए ली गई है।दरअसल भूपसिंह के साथ 24 मई को सरिया, ठंडों से मारपीट कर घायल कर दिया था। इसी मामले में गंभीर धाराएं बढ़ाने के लिए यह पैसा लिया गया है। सबलगढ़ थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने प्रसारित वीडियो में प्रधान आरक्षक संतोष श्रीवास के होने की पुष्टि करते हुए कहा, कि वह मामले की जांच करवा रहे हैं, जांच के बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकता है। अगर प्रधान आरक्षक ने धाराएं बढ़ाने के लिए रुपये लिए हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।