राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, तीनों ही स्ट्रीम में छात्राओं ने मारी बाजी

नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो गया है। राजस्थान बोर्ड की ओर से इस वर्ष तीनों ही स्ट्रीम- आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट भी घोषित किया गया है। नतीजे संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये गए हैं।रिजल्ट जारी होने के साथ Toppers List सभी स्ट्रीम के अनुसार अलग-अलग जारी की जाती है लेकिन बोर्ड ने इस वर्ष टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड की ओर से ऐसा छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा खत्म करने को लेकर किया गया है।
नहीं आएगी टॉपर्स लिस्ट
छात्रों को बता दें कि टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साझा की जाएगी। टॉपर्स लिस्ट आते ही यहां अपडेट कर दी जाएगी। राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जा सकता है।
डि
जिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने पर छात्र डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाकर भी अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 8.66 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।