मध्य प्रदेश
रोटरी क्लब शाहपुरा भोपाल ने नर्सों का सम्मान किया

रोटरी क्लब शाहपुरा भोपाल ने नर्सों का सम्मान कियाइसमे कुछ नर्स जिनका सम्मान हुआ है, उनको 40 वर्षों का अनुभव है, तो किसी को 36,अपने साल का अनुभव है, नर्स का पूरा जीवन सेवा में निकल जाता है, परंतु वे सामाजिक सम्मान से वंचित रहती है इसलिए रोटरी क्लब शाहपुरा ने इनका सम्मान करते हुए बड़ा गौरव का कार्य किया है।