वीर सावरकर चौक में मंत्रो उच्चारण के साथ अभिषेक किया गया

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य अभिषेक दिवस के अवसर पर आज श्री छत्रपति शिवाजी सेवा कल्याण समिति द्वारा वीर सावरकर चौक, धर्म कांटा, भोपाल में मंत्रो उच्चारण के साथ अभिषेक किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दिनेश भोसले ने बताया कि हर वर्ष 6 जून को समिति शिवाजी महाराज अभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा प्रभारी पंकज चौकसे जी, विभा गरुण जी, विनोद चौरसिया, राजेश कनोजिया, मुकेश मेर, जगमोहन सिंह राजपूत, वरुण गुप्ता,बद्री मैथिल, बबिता वर्मा, प्रियंका भोसले, सतीश कनोजिया, राजेश मिश्री जी, डब्बू यादव जी, संजय चौरसिया, गोविंद प्रजापति, दिनेश रैकवार, प्रिंस सौतेले, आकाश प्रजापति, रिंकू वर्मा , रिंकू वर्मा, दुर्गेश भोसले, अनिकेत राव, गोलू पंथी, गौरव गुप्ता, मनीष खेड़िया, पवन शाक्या, कमल साहू , गगन शुक्ला, दिव्यंका भोसले, दिव्यांशु भोसले एवं अन्य नागरिक बधू उपस्थित रहे।