मनोरंजन
सैम बॉम्बे से डिवोर्स के बाद दूसरी शादी करने वाली हैं Poonam Pandey? बोलीं – ‘अभी भी डर लगता है’


एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। साल 2020 में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। हालांकि कुछ समय बाद ही ये अलग हो गए। एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं।
पति को गोवा में कराया था गिरफ्तार
पूनम की ये शादी बहुत ही कम समय के लिए चली। गोवा में अपने हनीमून के दौरान ही एक्ट्रेस ने सैम पर छेड़छाड़, धमकी और हमले का आरोप लगाकर गोवा पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करा दिया था। सिर, आंख और चेहरे पर चोट लगने के कारण पूनम को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में 33 साल की अभिनेत्री ने दोबारा शादी को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं।इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए पूनम ने कहा,”मैं दो साल से सिंगल हूं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि मैं इस मामले में बदकिस्मत हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास एक सुंदर परिवार और एक सुंदर करियर है। मैं इससे खुश हूं। मैं ओपन हूं,लेकिन अभी भी डर लगता है। मुझे ट्रस्ट इशूज हैं।”पूनम पांडे कंगना रनौत के शो लॉक अप में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने उस दौरान अपने पूर्व पति सैम द्वारा की जा रही घरेलू हिंसा के बारे में खुलकर बात की थी। करणवीर बोहरा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर मैं अपने कुत्ते से प्यार करती हूं और उसके साथ सोती हूं, तो वह कहेगा कि मैं अपने कुत्तों को उससे ज्यादा प्यार करती हूं। यह किस तरह का बयान है? मुझे अपने कुत्तों से प्यार करने के लिए क्यों पीटा जाना चाहिए? क्या यह ब्रेन हैमरेज होने का कारण है? क्योंकि मेरे पास एक है।”
चोट मेकअप से छुपाती थी
इसी एपिसोड के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी सूंघने की शक्ति खत्म हो गई थी क्योंकि उन्हें अक्सर एक ही जगह पर पीटा जाता था। पूनम ने कहा, “मेरे दिमाग की चोट ठीक नहीं हुई क्योंकि वह मुझे बार-बार एक ही जगह पर मारता रहता था। इसे छिपाने के लिए मैं मेकअप लगाती थी, ग्लॉस लगाती थी और सबके सामने हंसती थी। मैं सबके सामने बहुत अच्छा व्यवहार करती थी। मैं बार-बार एक ही जगह पर मार खाती थी।”