खबरमध्य प्रदेश

अब समाज के युवाओं को जॉब की तलाश में नहीं पड़ेगा भटकना : सबनानी

सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित एक शाम सिंधी मेला समिति के सदस्यों के नाम

अब समाज के युवाओं को जॉब की तलाश में नहीं पड़ेगा भटकना : सबनानी

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए किया गया एस.एम.एस प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ : दरयानी

भोपाल। भोपाल के सिंधी समाज के लिए रविवार का दिन काफ़ी ही ख़ास रहा. खुशनुमा मौसम में गीत संगीत के साथ 27 वर्षों तक की उन तमाम यादों का स्मरण किया गया जिसे कभी भी बुलाया नहीं जा सकता, मौक़ा था…. सिंधी मेला समिति द्वारा स्वागत गार्डन में एक शाम सिंधी मेला समिति के सदस्यों के नाम कार्यक्रम का…. इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि सिंधी मेला समिति पिछले 27 वर्षों से अनेक सामाजिक आयोजन जैसे प्रतिभा सम्मान, कुकिंग कम्पटीशन, यूथ फ़ेस्टिवल (सिंधी मेला) सांस्कृतिक गरबा महोत्सव, पारिवारिक पिकनिक, पतंग महोत्सव, टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है, इन सभी कार्यक्रमों में सिंधी मेला समिति के सदस्यों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है, समिति के सभी सदस्य नी: स्वार्थ भावना से हर कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग देते है, 27 वर्षों के इस सफर में इन तमाम परिवार के लोगो ने हमारा साथ निभाया है। सिन्धी मेला समिति अपने परिवार के इन्ही सदस्यों का सम्मान और आभार प्रकट कर रहा है। आयोजन की इसी कड़ी में रविवार को सिंधी मेला समिति द्वारा सिंधी युवाओ को रोज़गार से जोड़ने के उद्देश्य से एस.एम.एस प्लेसमेंट सेल का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें युवा अपनी योग्यता अनुसार इस प्लेसमेंट सेल में अपना पंजीयन कर इस अपने कैरियर की शुरुआत कर सकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक व सिंधी मेला के संरक्षक श्री भगवानदास सबनानी जिन्होंने 27 वर्ष पहले सिंधी मेला समिति नाम से एक पौधा रोपण किया था वो आज वृक्ष बन कर समाज के लोगों को अपनी छाया प्रदान कर रहा है। सबनानी ने मेला समिति परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत हर्ष का विषय है कि सिंधी मेला समिति ने युवाओं के लिए एस.एम.एस प्लेसमेंट सेल का निर्माण किया है, यह योजना समाज के युवाओ के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममरानी, सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री किशोर तनवानी, बैरागढ़ पंचायत के अध्यक्ष श्री भारत असवानी, सिंधु भवन के ट्रस्ट अध्यक्ष श्री राजेंद्र मंगवानी, मनोज गोलानी, श्री के एल दलवानी, श्री राजेश मेघानी,श्री हरि रोहरा,श्री वासु गोलानी , घनश्याम पंजवानी, नरेश तलरेजा,दीपू सत्तानी, अशोक रोहड़ा, विकास मेघानी, नानक दासवानी, हरीश विधानी, सुनील मंगवानी, राम आसुदानी, कपिल भाटिया,दीपू वाधवानी, अशोक भागचंदानी, ठाकुर पंजवानी, गोपाल मनवानी, महेश राजदेव एवं अन्य सामाजिक गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंधी मेला समिति द्वारा सबनानी जी का शाल श्रीफल मोमेंटो देकर उनका नागरिक अभिनंदन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button