अमेरिका का सबसे घातक लड़ाकू विमान F-35 क्रैश
न्यू मैक्सिको में हुआ हादसा, 832 करोड़ रुपए का झटका

वॉशिंगटन: अमेरिका का बेहद उन्नत और ताकवर फाइटर जेट एफ-35 क्रैश हो गया है। न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त हुए एफ-35 फाइटर जेट का पायलट इस हादसे में घायल हुआ है। सीबीएस न्यूज ने अमेरिकी रक्षा विभाग के दो अधिकारियों के हवाले से कहा कि ये विकासात्मक मॉडल जेट था, जिसकी कीमत 135 मिलियन डॉलर की है। ये जेट अल्बुकर्क से 1100 किलोमीटर दूर दक्षिणी कैलिफोर्निया में एडवर्ड्स वायु सेना बेस के रास्ते में था। दुर्घटना किर्टलैंड वायु सेना बेस पर ईंधन भरने के बाद स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.50 बजे के आसपास हुई।रिपोर्ट के मुताबिक, फाइटर जेट अल्बुकर्क में इंटरनेशनल सनपोर्ट के पास गिरा। हादसे के बाद विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा पायलट होश में था और उसे यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको अस्पताल ले जाया गया। अल्बुकर्क फायर रेस्क्यू के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेसन फेजर ने बताया है कि हादसे के बाद उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया है। हादसे के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सड़क के किनारे एक खेत में जल रहे विमान के मलबे को देखा जा सकता है, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
अल्बुकर्क मेयर का भी आया बयान
अल्बुकर्क के मेयर टिम केलर ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि वह हादसे पर उनको दुख है और वह पायलट के लिए दुआ करते हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने संबंधित एजेंसियों के कर्मियों की तारीफ की है। अल्बुकर्क के दक्षिणी किनारे पर स्थित किर्टलैंड एयर फोर्स बेस 377वें एयर बेस विंग का घर है।