
नई दिल्ली। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को फोन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बात की। हालांकि, बातचीत के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। इस साल के अंत में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हैं। उससे पहले दोनों नेताओं के मध्य हुई इस बातचीत को बेहद अहम माना जा रहा है।डेमोक्रेटिक पार्टी के हलकों में चर्चा है कि भारतीय और अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए मैदान में आ सकती हैं। अमेरिका में इस बात पर चर्चा हो रही है कि जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होना चाहिए या नहीं। उधर, बाइडन ने एलान किया है कि वह दृढ़ संकल्पित हैं और फिर से चुनाव लड़ने और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को हराने के लिए फिट भी हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर उम्र का असर दिखने लगा है। यही वजह है कि उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक में ऐसे सांसदों की संख्या और बढ़ती जा रही है, जो बाइडन से दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का सपना छोड़ने की अपील कर रहे हैं। बाइडन कहना है कि वह राष्ट्रपति की रेस में बने रहेंगे। अगर बाइडन अपना नाम वापस लेते हैं तो कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन सकती हैं।