
न्यूयॉर्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए बेहतरीन मौका है कि वह खिताबी जीत हासिल करें। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 का पहला टी20 विश्व कप जीता था। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से कोई भी ICC इवेंट नहीं जीत पाया है। ऐसे में अब टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के पास मौका है कि वह 11 साल के सूखे को खत्म कर आईसीसी के ट्रॉफी को अपने झोली में फिर से डाले।
हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया की जो तैयारियां वह कुछ खास नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान देश अमेरिका में दी जा रही प्रैक्टिस सुविधाओं से खुश नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया को जिस तरह की पिच और बांकी की सुविधाएं दी जा रही है वह ठीक नहीं है। इसे लेकर टीम इंडिया ने अपनी चिंता जताई है।