देश

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी की बारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के डुमरा हवाई मैदान में पहुंच चुके हैं।

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने रीगा चीनी मिल से लेकर मां सीता के भव्य मंदिर के निर्माण का बड़ा एलान कर दिया।अमित शाह (Amit Shah) ने यहां कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी की बारी है। उन्होंने जनसमूह से पूछा कि सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए?शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय सिया राम का नारा दिया है। उन्होंने जय सिया राम का नारा देकर भक्ति एवं समर्पण का बोध कराया है। हम कहना चाहेंगे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से एक काम पूरा हुआ। अब एक काम बाकी है सीतामढ़ी में मां सीता की धरती पर भव्य मंदिर बनाने का।

अमित शाह ने पीओके पर दिया बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में कहा कि इसका हर इंच भारत का है और कोई भी ताकत इसे छीन नहीं सकती है।

रीगा चीनी मिल को लेकर अमित शाह का बड़ा एलान

अमित शाह ने कहा कि रीगा में बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है। हम उसको फिर से चालू कराएंगे। उसमें एथनाल भी बनेगा, चीनी भी बनेगी और गुड़ भी बनेगा और इसका मुनाफा लाखों किसानों एवं आम लोगों को मिलेगा।

अमित शाह ने भीड़ से की ये अपील

अमित शाह ने भीड़ से पूछा-क्या नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाओगे? हां तो कैसे बनाओगे? मोदी जी के नेतृत्व में चार सौ पार की सरकार बनाओगे? लालू प्रसाद का सूपड़ा साफ करावोगे? भीड़ से हामी भरवाकर उन्होंने एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर का हाथ उठवाया और उनको रिकार्ड मतों से जीताने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button