अरशद वारसी को नहीं पसंद आई ‘कल्कि 2898एडी’ बोले- ‘प्रभास तो बिल्कुल जोकर लग रहे थे’


प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ (Kalki 2898 AD) 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। कलयुग के अंत पर बनी इस फिल्म में एक्टर प्रभास जहां बाउंटी हंटर बने थो तो वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अश्वत्थामा के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने सुमति का किरदार निभाया था, जिसके गर्भ में कलयुग के भगवान ‘कल्कि’ पल रहे हैं। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब रिलीज के कई महीनों बाद ‘कल्कि 2898एडी’ में प्रभास के किरदार पर एक्टर अरशद वारसी ने रिएक्ट किया है। अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास को जोकर कहा।
कल्कि 2898एडी पर अरशद वारसी ने किया रिएक्ट
समधीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने ‘कल्कि 2898एडी’ का रिव्यू किया। इस दौरान अरशद ने कहा कि उन्हें यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म में उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग खूब पसंद आई। अरशद वारसी ने कहा, ‘मैंने कल्कि देखी लेकिन मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है जब… अमित जी फिल्म में जबरदस्त लग रहे थे। मुझे वो इंसान समझ नहीं आता। कसम खाता हूं अगर मुझे ऐसी शक्ति मिल जाए तो लाइफ बन जाए। वह फिल्म में अनरियल थे।
जोकर लग रहे थे प्रभास: अरशद वारसी
केवल इतना ही नहीं अरशद वारसी ने इस पॉडकास्ट में कहा, ‘प्रभास, मुझे बहुत दुख हुआ। वह बिल्कुल जोकर लग रहे थे। क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता था। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता था। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा, मुझे समझ में नहीं आता।’ एंटरटेनमेंट न्यूज के अनुसार नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ का दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होगा। इस फिल्म के अगले पार्ट की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि फिल्म के अगले पार्ट में प्रभास कर्ण का रोल निभाएंगे। वहीं इस फिल्म में कमल हासन नेगेटिव रोल निभाएंगे।



