आज का राशिफल
मेष- स्ट्रांग सितारे के कारण आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ, प्लानिंग में भी कोई कम्पलीकेशन हटेगी, मगर अर्थ दशा कुछ टाइट दिखेगी।
वृष- टूरिज्म, टीचिंग, डैकोरेशन, इलैक्ट्रॉनिक्स, एयर टिक्टिंग, कैटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-यश की प्राप्ति।
मिथुन- बड़े लोग आऊट ऑफ वे जाकर भी आपकी मदद करने के मूड में दिखेंगे, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी किन्तु पांव फिसलने का डर बना रहेगा।
कर्क- कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, बड़े लोगों में आपका लिहाज पैठ बनी रहेगी।
सिंह- अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, ध्यान रखें कि अपोजिट सैक्स के प्रति बढ़ी हुई
कन्या- मित्र, सज्जन, साथी मेहरबान रहेंगे, कामकाजी दशा कंफर्टेबल रहेगी, आम सितारा स्ट्रांग, अपने कामों को आप जोश के साथ निपटा सकेंगे।
तुला- संतान के सपोर्टिव तथा सहयोगी रुख पर भरोसा करना ठीक रहेगा, आमतौर पर आप हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मान-यश की प्राप्ति।
वृश्चिक- आम सितारा स्ट्रांग जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर शनि-केतु की स्थिति सेहत को डिस्टर्ब रखने वाली है।
धनु- आम सितारा नुक्सान-परेशानी तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, अपने आपको दूसरों के पंगों, झमेलों से भी बचा कर रखना ठीक रहेगा।
मकर- वीक सितारा के कारण मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राज़ी न होगा, अपने भी किसी समय विरोधियों के साथ खड़े नजर आ सकते हैं।
कुम्भ- राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग सॉफ्ट-सपोर्टिव रुख रखेंगे, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, आम हालात बेहतर।
मीन- रिलीजियस कामों तथा पौराणिक लिटरेचर पढ़ने में इंट्रैस्ट रहेगा, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ।