मध्य प्रदेश
आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ व स्वस्थ समाज” का शुभारंभ

सन 2009 से पूरे कोलार क्षेत्र के लोगों की आध्यात्मिक उन्नति के लिए ब्रह्मा कुमारीज़ की एक शाखा खोली गई। तबसे लेकर यह शाखा निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। यह जानकारी सेवा केन्द्र प्रभारी बी के किरण ने दी। आगे उन्होंने बताया कि यह केंद्र संस्थान के शिक्षा प्रभाग का नोडल केंद्र भी है। इस नोडल केन्द्र द्वारा अचारपुरा औद्यौगिक क्षेत्र के विशेष शिक्षा प्रक्षेत्र में लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर मूल्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र निर्माणाधीन है, जिसके प्रथम चरण का उद्घाटन अक्टूबर 2022 में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई जी ने किया था।
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज़ की 2024 के लिए विशेष कार्य योजना आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय जी ने किया।