खबरमध्य प्रदेश
आष्टा में गेल इंडिया का जबरदस्त विरोध
भोपाल।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की तहसील आष्टा में प्रस्तावित जेल इंडिया के प्लाट का जबरदस्त विरोध किया गया। आष्टा में सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर से किसानों ने रैलियां निकाल कर विरोध किया और गेल इंडिया वापस जाओ के नारे लगाए।
राशन कार्यों के मुताबिक बेल इंडिया के आने से किसने की जमीन जाने के साथ ही आसपास के क्षेत्र की वातावरण और पानी प्रदूषित होगा जिससे बीमारियों का खतरा हो सकता है