एजुकेशनदेश

इग्नू ने शुरू किए 14 नए पाठ्यक्रम, श्रीमद्भगवतगीता में पीजी और कृषि व्यापार में MBA समेत देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। इग्नू द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न यूजी, पीजी व अन्य कोर्सेस में दाखिला लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 14 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्रीमद्भगवतगीता से सम्बन्धित भगवत गीता स्टडीज में MA पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसी प्रकार कृषि व्यापार, हेल्थकेयर और हॉस्पीटल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और सल्पाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की भी शुरू किए गए हैं।

IGNOU Admission 2024: ये है नए कोर्सेस की लिस्ट

  • एमएससी इन होम साइंस कम्यूनिटी डेवेलपमेंट एंड एक्सटेंशन
  • मास्टर ऑफ साइंस (केमिस्ट्री) एमएससीसीएचईएम
  • मास्टर ऑफ साइंस (जियोग्राफी) एमएससीजीजी
  • मास्टर ऑफ साइंस (जियोइंफॉर्मेटिक्स) एमएससीजीआइ
  • मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) एमएससीपीएच
  • मास्टर ऑफ साइंस (जियोलॉजी) एमएससीजओओ
  • मास्टर ऑफ साइंस (बॉयोकेमिस्ट्री) एमएससीबीसीएच
  • मास्टर ऑफ आर्ट (भगवत गीता स्टडीज) एमएबीजीएस
  • मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) एमबीएएबीएम
  • मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट) एमबीएएचसीएचएम
  • मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट) एमबीएएलएस
  • मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (कॉन्स्ट्रक्शन मैनेजमेंट) एमबीएसीएम
  • पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइक्लॉजी पीजीडीआरपी
  • पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट पीजीडीडीआरआरएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button