ईरान की पवित्र शिया दरगाह में सुपुर्द-ए-खाक किए गए इब्राहिम रईसी
देश में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव

ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को देश के सबसे पवित्र शिया मंदिर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बता दें कि एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री समेत छह अन्य लोगों की मौत हो गई थी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के संभावित उत्तराधिकारी रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और छह अन्य लोग कोहरे में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृत पाए गए थे।इमाम रजा दरगाह में सुपुर्द-ए-खाक किए गए रईसी
रईसी के पार्थिव शरीर को मशहद के इमाम रजा दरगाह की एक कब्र के अंदर दफनाया गया। बताया गया है कि इसी दरगाह में शिया इस्लाम के आठवें इमाम को भी दफनाया गया था। यह क्षेत्र लंबे समय से शिया लोगों की तीर्थ यात्राओं का केंद्र रहा है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद रईसी पहले शीर्ष सरकारी अधिकारी हैं जिन्हें इस दरगाह में दफनाया गया है। बताया गया है कि दिंवगत राष्ट्रपति रईसी ने एक समय में इस दरगाह और इससे जुड़े एक चैरिटी फाउंडेशन की देखरेख की थी। इस फाउंडेशन की कीमत कई अरब डॉलर बताई जाती है।
ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव
उधर दो शीर्ष नेताओं की मौत के बाद ईरान की राजनीति के लिए बेहद संवेदनशील क्षण है। ईरान में अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 28 जून की तारीख तय की गई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान के राजनीतिक वर्ग के बीच इस पद के लिए कोई स्पष्ट प्रबल उम्मीदवार नहीं है। खासतौर पर ऐसे उम्मीदवार का मिलना मुश्किल है, जो रईसी जैसा शिया मौलवी हो।
