
उत्तरी चिली में गुरुवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार उत्तरी चिली में 7.4 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र तटीय शहर एंटोफ़गास्टा से 164 मील (265 किलोमीटर) पूर्व में, 78.5 मील (126 किलोमीटर) की गहराई पर था. चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने एक्स पर लिखा, “अभी तक किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन टीमें जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.”
साल 2010 में आया 8.8 भूकंप
साल 2010 में चिली में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसके बाद यहां सुनामी आ गई थी. इस सुनामी में देश के दक्षिण और मध्य में बसे गांव बह गए थे और 520 लोगों की मौत हो गई थी.



