श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को आज एक नया मुख्यमंत्री मिल गया है। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एस.के.आई.सी.सी.) (SKICC) में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शपथ ग्रहण समारोह में सी.एम. पद की शपथ ली। इसके साथ ही सकीना इत्तू (Sakina Itoo) ने मंत्रीपद की शपथ ली। वहीं जावेद राणा (Javed Rana), सतीश शर्मा (Satish Sharma), जावेद डार (Javed Dar), सुरिंदर चौधरी (Surinder Chaudhary)ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
जानकारी के अनुसार सकीना इत्तू, जावेद राणा, सतीश शर्मा, जावेद अहमद डार और सुरिंदर चौधरी जम्मू-कश्मीर सरकार की कैबिनेट के नए मंत्री होंगे। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने सुरिंदर कुमार चौधरी को डिप्टी सी.एम. (Deputy Chief Minister) के पद पर नियुक्त किया।