एजुकेशनमध्य प्रदेश

एमपी पीएससी में अंकिता पाटकर ने टॉप किया

राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम घोषित

इंदौर. मप्र लोक सेवा आयोग ने गुरुवार रात को राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें अंकिता पाटकर ने 1575 में से कुल 942 अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया है. टॉप टेन में कुल 7 महिलाएं शामिल है जो डिप्टी कलेक्टर बनी है.

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिया गया. परीक्षा के नतीजे और चयन सूची संबंधी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. राज्य सेवा परीक्षा 2021, की मुख्य परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की गयी थी, जिसका नतीजा 25 नवंबर 2023 को घोषित हुआ था. इस परीक्षा के आधार पर चयनित आवेदकों के साक्षात्कार इसी वर्ष अप्रैल और मई माह में आयोजित किए गए थे. इसी के आधार पर चयन सूची जारी की गयी है.
जारी सूची में अंकिता पाटकर 942 अंक के साथ टॉपर रही. अमित सोनी 921.25 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, पूजा चौहान 920 अंक के साथ तीसरे, मनीषा जैन 917.50 अंक के साथ चौथे और प्रियांक मिश्रा 916.25 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रही. इनके अलावा टॉप 10 में प्रियल यादव, अशमा पटेल, रितू चौरसिया, सृजन श्रीवास्तव, ज्योति राजौरे शामिल है. उल्लेखनीय है कि यह रिजल्ट भी 87 फीसदी फार्मूले से ही निकला है, 13 फीसदी को होल्ड किया गया है. यह परीक्षा कुल 283 पदों के लिए थी जिसमें 87 फीसदी के तहत अंतिम रिजल्ट 243 पदों के लिए जारी हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button