एलएनसीटीएस को आरजीपीवी नोडल बैडमिंटन पुरुष वर्ग का खिताब


भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) नोडल बैडमिंटन (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन वीएनएस कॉलेज, भोपाल में किया गया। जहां एलएनसीटी ग्रुप की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया जहां एलएनसीटीएस ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता वहीं एलएनसीटी की टीम ने भी सेमीफाइनल में स्थान बनाया ओर एलएनसीटीई की टीम भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही वही एलएनसीटी की लड़कियां उपविजेता रहीं।
पुरुष वर्ग के फाइनल में एलएनसीटीएस एवं एसआईआरटी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें एलएनसीटीएस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के पहले सिंगल्स फाइनल मुकाबले में एलएनसीटीएस के अनुराग मिश्रा ने एसआईआरटी के अयूब लाकड़ा को 15–21, 21–15, 22–20 से पराजित किया।
पुरुष वर्ग डबल्स फाइनल मुकाबले में अर्ष एवं अग्रिम (एलएनसीटीएस) को अयूब एवं अश्विन (एसआईआरटी) ने 13–21, 15–21 से हराया।
रिवर्स सिंगल्स में साहिल व्यास (एलएनसीटीएस) ने अमित (एसआईआरटी) को 21–14, 21–11 से पराजित कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
महिला वर्ग में एलएनसीटी की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में आरजीपीवी से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की 22 पुरुष टीमों एवं 14 महिला टीमों ने सहभागिता की।
नोडल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर एलएनसीटीएस से साहिल व्यास, अग्रिम राठौर, अनुराग मिश्रा, एवं एलएनसीटी से सिद्धार्थ राठौर तथा महिला वर्ग मे समृद्धि एवं दर्शना जैन का चयन सतना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया गया है पुरस्कार वितरण ड्रा के टी चतुर्वेदी डीन स्टूडेंट वेलफेयर आरजीपीवी, डॉ राजेश त्रिपाठी प्राचार्य VNS, डॉ बी एस भदौरिया, डॉ पी एस दारा,डॉ राजू कनाडे,पंकज कुमार जैन ने किया।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए डॉ अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल सचिव एलएनसीटी ग्रुप, डॉ अशोक राय डायरेक्टर डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, डॉ. वी एन भरतरिया प्राचार्य एलएनसीटीएस, डॉ बी के साहू प्राचार्य एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी,महेश सोधिया, सूरज यादव ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

