कंगना रनौत ने कहा है कि सलमान ने उन्हें ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ ऑफर की थी
कंगना रनौत अकसर कहती रही हैं कि बॉलीवुड ने उन्हें हमेशा बायकॉट किया, पर अब उन्होंने सलमान खान की तारीफ की है, और उन्हें नेकदिल इंसा बताया है। कंगना ने यह भी दावा किया कि सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर वाला रोल दिया था। यही नहीं, कंगना के मुताबिक, सलमान ने उन्हें ‘सुल्तान’ में वह रोल भी ऑफर किया था, जो बाद में अनुष्का शर्मा ने निभाया। कंगना इस वक्त अपनी फिल्म ‘इमरजेसीं’ को प्रमोट कर रही हैं, जो 6 सितंबर को रिलीज होगी।Kangana Ranaut ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में ये सारी बातें कहीं और यह भी बताया कि उन्होंने एक भी रोल स्वीकार नहीं किया। एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है।
‘सलमान ने ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ दी’
कंगना रनौत ने कहा, ‘सलमान ने मुझे ‘बजरंगी भाईजान’ में एक रोल ऑफर किया था। मैंने कहा कि ये क्या रोल दिया है? इसके बाद सलमान ने मुझे ‘सुल्तान’ के लिए अप्रोच किया। पर मैंने वह रोल नहीं लिया, तो सलमान ने कहा कि अब मैं तुम्हें और क्या दे सकता हूं।
कंगना ने बताया सलमान संग कैसा है बॉन्ड
कंगना ने आगे कहा, ‘सलमान बहुत दयालु हैं। वह मुझसे बातें करते रहते हैं। यहां तक कि वह ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए भी उत्साहित हैं। हमारा एक कॉमन दोस्त है, उसने उन्हें भेजा और कहा कि तुम जाकर देखो कि उन्होंने (कंगना) ने क्या फिल्म बनाई है। फिर उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि फिल्म अच्छी बनी है। इस पर मैंने सलमान से कहा कि तो आपके पास खबर है, लेकिन आपने इसे स्वयं नहीं देखा है। तो हमारा बॉन्ड कुछ इस तरह का है।’
तीनों खान को डायरेक्ट करने की ख्वाहिश
कंगना ने इससे पहले अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था कि वह तीनो खान (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) को लेकर एक फिल्म प्रोड्यूस और डायरेक्ट करना चाहेंगी। वहीं एक अन्य इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि उन्होंने तीनों खान की फिल्में इसलिए रिजेक्ट कीं, क्योंकि उनमें हीरोइन के हिस्से सिर्फ दो सीन और एक गाना ही रहता है।



