Toronto: कनाडा में खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों द्वारा आयोजित एक हालिया झांकी ने एक बार फिर भारत-कनाडा संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है। यह झांकी वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास शनिवार, 31 अगस्त 2024 को निकाली गई, जिसमें 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर दिलावर सिंह बब्बर को सम्मानित किया गया। इस झांकी में बेअंत सिंह की तस्वीरें और उस बम विस्फोट वाली कार को भी दिखाया गया, जिसमें वे मारे गए थे। तस्वीरों पर उग्र संदेश लिखे गए थे, जैसे ‘बेअंत को मौत के घाट उतार दिया’। यह झांकी उस आत्मघाती हमले की भयावहता को दर्शाने के बजाय दिलावर सिंह को ‘शहीद’ और ‘हीरो’ के रूप में महिमामंडित करने पर केंद्रित थी।झांकी के आयोजन का समय भी बेहद संवेदनशील था, क्योंकि यह बेअंत सिंह की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निकाली गई थी। दिलावर सिंह बब्बर, जोकि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा था, ने 31 अगस्त 1995 को चंडीगढ़ सचिवालय के बाहर एक आत्मघाती बम विस्फोट कर बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी। यह हमला पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ बेअंत सिंह की कड़ी कार्रवाई का बदला था। इस हत्या को उस समय के खालिस्तान समर्थकों ने ‘स्वतंत्रता संग्राम’ के रूप में चित्रित किया था। कनाडा में इस तरह की गतिविधियां केवल वैंकूवर तक सीमित नहीं रहीं। इसी तरह की एक और रैली टोरंटो में भी निकाली गई, जिसका नेतृत्व इंद्रजीत सिंह गोसल ने किया।
Leave a Reply