जानकारों का मानना है कि सरकार इस मांग को स्वीकार करती है तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी तेल कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की संभावना है।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025 पेश करेगी। यह उनका 8 वां बजट होगा। सीतारमण के इस बजट पर करदाताओं से लेकर किसान, महिलाएं और उद्योग आदि की नजर टिकी हुई हैं। बजट में इनके लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं। जानकारी के अनुसार, 2025 में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की उम्मीद है। तेल मंत्रालय ने सरकार से एलपीजी सब्सिडी के लिए 40,000 करोड़ रुपये के आवंटन की मांग की है।जानकारों का मानना है कि सरकार इस मांग को स्वीकार करती है तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी तेल कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की संभावना है।अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग 800 रुपये से अधिक हैं। अगर बजट में सब्सिडी बढ़ाई जाती है तो आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि इसका अंतिम फैसला बजट प्रस्तुत होने पर ही स्पष्ट होगा। हालांकि इससे पहले 1 जनवरी 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की थी। गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक कम किए गए हैं। ये कटौती कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम वाले) की कीमतें नए साल की शुरुआत में भी स्थिर बनी हुई हैं, यानी इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया था। साल 2025 के पहले दिन 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की गई थी। आईओसीएल की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1804 रुपये का हो गया है, जो कि बीते 1 दिसंबर को 1818.50 रुपये का था। यानी एक सिलेंडर का दाम 14.50 रुपये घट गया है। दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमत बदली है।राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता में पहली जनवरी से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये हो गई है। यहां एक सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये की कटौती की गई थी। इसके साथ ही मुंबई में सिलेंडर के दाम भी 15 रुपये कम हुए हैं और दिसंबर में 1771 रुपये में मिलने वाले कमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1756 रुपये का रह गया है। हालांकि ये कीमत समय-समय पर बदलती रहती हैं। इनकी ताजा जानकारी के लिए अपने स्थानीय गैस एजेंसी या आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क भी किया जा सकता है
Back to top button