करिश्मा कपूर की हमशक्ल है बेहद प्यारी, गांव में बकरी चराती हुईं वायरल!

जब से सोशल मीडिया आया है, तब से एक के बाद एक फ़िल्मी सितारों के डुप्लीकेट देखने को मिल रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल लोगों का खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं. कई इवेंट में तो बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट को लोगों का मनोरंजन करने के लिए भी बुलाया जाता है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और सनी देओल समेत तमाम स्टार्स के हमशक्ल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा नहीं हैं कि हमशक्ल स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ एक्टर ही शामिल हैं, बल्कि एक्ट्रेस की भी डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस वायरल वीडियो में 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की हमशक्ल देखी जा रही है. करिश्मा कपूर की डुप्लीकेट दिखने में बेहद सुंदर है. हालांकि ये वीडियो एआई जनरेटेड है, लेकिन इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
करिश्मा कपूर की हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड सॉन्ग ‘तौबा यह नखरा लड़की का’ पर लिप सिंक कर रही है. करिश्मा कपूर की हमशक्ल इस वीडियो में एक बकरी के साथ दिख रही है. आप देखेंगे कि करिश्मा कपूर की यह हमशक्ल रील बना ही रही होती है, तभी इसकी बकरी कैमरे के सामने कुछ ऐसी हरकत कर देती है, जिसपर वो एकदम से हंस पड़ती है. अब इस मजेदार वीडियो पर लोग भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.