कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को SIT की हिरासत में भेजा
कोर्ट ने उन्हें 6 जून तक यानी छह दिनों के लिए एसआईटी हिरासत में भेज दिया

बेंगलुरु: महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से यहां पहुंचने के फौरन बाद एसआईटी ने शुक्रवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की। प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार को कर्नाटक की एक अदालत ने पेश किया गया। जहां से उन्हें 6 जून तक यानी छह दिनों के लिए एसआईटी की हिरासत में भेज दिया गया। केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रेवन्ना को बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय लाया गया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से की जा रही है।
प्रज्वल रेवन्ना की मेडिकल जांच
प्रज्वल रेवन्ना राजनयिक पासपोर्ट पर देश छोड़ने के लगभग एक महीने बाद जर्मनी के बर्लिन से भारत वापस आए और आज सुबह उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया प्रज्वल की रक्तचाप, रक्त शर्करा स्तर और हृदय समेत अलग-अलग मेडिकल जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी प्रज्वल की ‘पोटेंसी’ (पुंसत्व) जांच कराने पर भी विचार कर रही है। यह जांच इस बात का पता लगाने के लिए की जाती है कि बलात्कार का आरोपी पीड़िताओं का यौन उत्पीड़न करने में सक्षम है या नहीं।
जमानत के लिए खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
म्यूनिख से बेंगलुरु पहुंचने से पहले हासन के सांसद ने गिरफ्तारी से बचने का अंतिम प्रयास करते हुए जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। प्रज्वल के खिलाफ यौन शोषण के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि उनकी मां ने कथित अपहरण के मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध किया है। हालांकि भवानी प्रज्वल से जुड़े मामले में आरोपी नहीं हैं लेकिन एसआईटी उनकी कथित भूमिका की जांच करना चाहती है।