कलशयात्रा के साथ शनि महायज्ञ का आज से।

भोपाल। नेहरू नगर स्थित प्राचीन नवग्रह मंदिर में 121 कुंडीय अखंड शनि महायज्ञ का शुभारंभ आज 29 मई को मंगल कलशयात्रा के साथ होगा। यह जानकारी मंदिर के संस्थापक पुजारी पंडित गजेंद्र शास्त्री ने दी। उन्होंने बताया कि यज्ञशाला में पंचाग पूजन व श्रीगणेश पूजन के पूर्व सुबह 9 बजे कलशयात्रा निकाली जायेगी। जो कि नवग्रह मंदिर से करुणाधाम के बीच निकलेगी। शनि जयंती उपलक्ष्य में आयोजित यह महायज्ञ आगामी 6 जून तक चलेगा। यज्ञ के चलते 30 मई से 5 जून तक रोजाना 2 बजे दोपहर से 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होगी। जिसका वाचन पंडित जितेंद्र वैष्णव करेंगे। इसी कड़ी में 1 जून से 5 जून तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। जिसमें प्रवचनकार महाराज वैभव भटेले रोजाना सायं 7 बजे से श्रीराम चरितमानस पर प्रवचन देंगे। समिति के सदस्य पदाधिकारी ने अपील किया हे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे पंडित गजेंद्र शास्त्री ने बताया कि विगत 34 वर्षों से यह महा यज्ञ चल रहा है प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे काले घोड़े की नाल की अंगूठी निशुल्क प्रदान की जाएगी