कलश यात्रा के साथ नवदिवसीय शनि जयंती महोत्सव शुरू

भोपाल !नेहरू नगर स्थित प्राचीन नवग्रह मंदिर मैं आज सुबह मंगल कलश यात्रानिकाली गई किसके साथ ही नव दिवसीय शनि जयंती महोत्सव का शुभ आरंभ हुआ मंदिर के संस्थापक पुजारी पंडित गजेंद्र शास्त्री व 51 वैदिक ब्राह्मण सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया यह यात्रा नवग्रह मंदिर से करुणा धाम आश्रम तक निकाली गई इसके उपरांत यज्ञशाला में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच श्री गणेश पूजन वी पंचांग पूजन मंत्र का पूजन आदि कर्मकांड प्रारंभ हुआ पंडित गजेंद्र शास्त्री ने बताया सनी महोत्सव के चलते कल 30 में से श्रीमद् भागवत कथा व 1 जून से श्री राम कथा का आयोजन भी होगा जो की 5 जून तक चलेगा साथ ही 6 जून भंडारे के साथ पूर्ण आहुति आज कलश यात्रा में ओ पी मिश्रा गोकुलदास बैरागी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष रमेश चंद्र गामोड अध्ययन सुंदरलाल पटवा कृष्ण पाल सिंह ठाकुर टिगरिया राखी नागराज मोना ठाकुर माया बैरागी मीरा सुनंदा देश का रानी आरती सोनी पुष्पा शर्मा कमलाबाई कुशवाहा अनीता पुष्पा शर्मा मंजू आदि सैकड़ो संख्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए कल अरणीमंथन से अग्नि देव की स्थापना एवं निरंतर ओम सम शनिश्चराय नमः स्वाहा महामंत्र का जाप प्रारंभ हो जाएगा