मध्य प्रदेश
कलाकुंज फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण
भोपाल कलाकुंज फाउंडेशन ने बुधवार को Yi भोपाल के साथ मिलकर पर्यावरण दिवस के अवसर पर अन्वी अभियान के 2 दिवसीय पौधरोपण के पहले दिन दौलतपुर , चीचली , ढोली खदान , गरीब नगर आंगनवाड़ी में पौधरोपण हुआ है | कार्यक्रम में वाय आई चैप्टर से पूजाश्री चौकसे , वैभव , जूही , ऋचा भदौरिया , कपिला शामिल हुए | आज सभी जगह आंगनवाड़ी के बच्चों को पहले सीड बॉल के बारे में बताया वह कैसे बताने है और इसके क्या फायदे है बारिश से पहले ेको दुर्गम स्थानों पर डाला जाता है ताकि बारिश में इससे पौधा उग सके | इसके सम्बन्ध में जानकारी दी और फिर सभी ने मिलाकर पौधरोपण किया गया | हर आंगनवाड़ी में 5 पौधे और 30 सीड बॉल वितरित की गयी | अंत सभी YI मेंबर और बच्चों ने मिलकर ें पौधों को सुरक्षित बड़ा करने का संकल्प लिया