मनोरंजन

कल्कि ने तोड़ा ‘पीके’ का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। Kalki 2898 AD Worldwide Collection: ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। 11 दिन पहले रिलीज हुई ये मूवी सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स तक की लोगों ने तारीफ की है। यही वजह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ही फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धाक जमाए हुई है।नाग अश्विन के डायरेक्शन में ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। साई-फाई एक्शन इस फिल्म की कहानी ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। इसका अंदाजा इसके आंकड़ों से पता लगता है। कम दिनों में ही ये मूवी कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ‘गदर 2’ और ‘2.0’ फिल्म का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था। अब फिल्म ने पीके मूवी को भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। ‘कल्कि’ मूवी ने 11 दिनों में 900 करोड़ के पार की धाकड़ कमाई की है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही हैस, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अगले 10 दिनों में 1000 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

900 करोड़ की ‘कल्कि’ की अब इन फिल्मों पर नजर

‘कल्कि 2898 एडी’ मूवी की नजर अब रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल‘, आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ पर है। इन तीनों ही फिल्मों ने 900 करोड़ के पार का बिजनेस किया।

  • एनिमल- 915 करोड़
  • सीक्रेट सुपरस्टार- 905 करोड़
  • बजरंगी भाईजान- 918 करोड़

1000 करोड़ के पार इन मूवीज से होगी भिड़ंत

फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन (करोड़ में)
पठान 1055
जवान 1160
आरआरआर 1207
बाहुबली 2 1810
दंगल 2024

इस साल की पहली 1000 करोड़ी बनेगी ‘कल्कि’?

जिस स्पीड से कल्कि फिल्म कमाई कर रही है, उसे देख इसकी संभावना तेज है कि ये इस साल की पहली 1000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button