कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मतगणना स्थल पर मतगणना अभिकर्ता को केलकुलेटर ले जाने की अनुमति की मांग
शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा केलकुलेटर से की जाती है मतगणना: धनोपिया
भोपाल, 17 मई 2024मध्यप्रदेश में लोकसभा 2024 के चुनाव चार चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है, अन्य राज्यों में अभी मतदान जारी है। देश भर में लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून, 2024 को होना नियत है। मतगणना स्थल पर मतों की गणना मौखिक रूप से किया जाना वर्तमान परिवेश में अत्याधिक कठिन कार्य है। चुनाव ड्यूटी में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मतगणना का कार्य केलकुलेटर से किया जाता है।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर मांग की है कि चुनाव परिणाम के दिन नियुक्त मतगणना अभिकर्ता को भी मतों की गणना हेतु मतगणना स्थल पर केलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी जाए। चूंकि मतगणना अभिकर्ता के लिए जारी पुस्तिका में जिन उपकरणों को मतदान स्तर पर ले जाना प्रतिबंधित होना नहीं दर्शाया गया है उसमें केलकुलेटर सम्मलित नहीं है। श्री धनोपिया ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतगणना दिवस 4 जून, 2024 को मतगणना अभिकर्ता को मतगणना स्थल पर गणना के उपयोग करने हेतु केलकुलेटर ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे कि उन्हें गणना करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े और मतों की गणना आसानी से की जा सके।