मध्य प्रदेश

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव का दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह जनसंपर्क और रोड शो

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह राजीव गांधी प्रतिमा से अपना जनसंपर्क और रोड शो शुरू करेंगे ।

भोपाल । भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गुरुवार सुबह 9 बजे से भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क और रोड शो प्रारंभ कर मतदाताओं से संपर्क साधेंगे ।

कांग्रेस प्रत्याशी श्री श्रीवास्तव के जनसंपर्क के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकांश पार्षद कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे । यह रोड शो दोपहिया और चार पहिए वाहनों के द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की जाएगी । रोड शो सुबह 9 बजे हबीबगंज थाने के पास राजीव गांधी प्रतिमा से शुरू होगा यह रोड शो श्याम नगर, चार इमली, माचना कॉलोनी, सिद्धेश्वरी नगर, पांच नंबर मार्केट, अर्जुन नगर, प्रियदर्शनी नगर, सेकंड बस स्टॉप, पंचशील नगर, बलबीर नगर, कोलार तिराहा, चुना भट्टी, काली मंदिर चौराहा, खुशी लाल हॉस्पिटल, नेहरू नगर, कमला नगर थाना, पीएनटी चौराहा माता मंदिर से मंत्रालय की ओर रवाना होकर वल्लभ भवन, भीम नगर, प्लेटिनम प्लाजा टीनशेड होता हुआ रोशनपुरा चौराहा पहुंचेगा । उसके बाद यह रोड शो रंग महल, जवाहर चौक, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक, श्यामला हिल्स थाना होते हुए डिपो चौराहा, प्रेम नगर, सूरज नगर, विशन खेड़ी, नीलबड़, बरखेड़ी के बाद बरखेड़ी खुर्द में समाप्त होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button