कैलाश नारायण सारंग जी के अवतरण दिवस ” 2 जून 2024 ” को सेवा दिवस एवं मातृ पितृ भक्त दिवस के रूप में मनाया जावेगा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत) / जिला इकाई भोपाल, द्वारा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद, कायस्थ कुल गौरव, ब्रह्मलीन माननीय श्री कैलाश नारायण सारंग जी के अवतरण
दिवस ” 2 जून 2024 ” को सेवा दिवस एवं मातृ पितृ भक्त दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस अवसर पर दिनांक 2 जून 2024 को प्रातः 9:00 बजे वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों को फल /भोजन/ आदि का वितरण किया जाएगा, प्रातः 10:00 बजे मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय श्री विश्वास कैलाश सारंग जी के लिंक रोड नं. 1 स्थित कार्यालय (नेक्सा) के समीप, जेठ मास की तपती दोपहरी में, सेवा भाव से, शीतल पेय (शर्बत) का वितरण किया जाएगा तदुपरांत सायं 07.00 मनकामेश्वर महादेव मंदिर, चित्रगुप्त धाम में ब्रह्मलीन माननीय कैलाश नारायण सारंग जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए मातृ पितृ भक्ति भाव से वृद्ध जनों का सम्मान किया जाएगा। उक्त दिवस के संपूर्ण कार्यक्रम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत) के प्रदेश अध्यक्ष, माननीय श्री सुनील श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में एवं जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम द्वारा संपादित किए जाएंगे।